Media & Social Science
तीव्रगामी उत्तर आधुनिक समाज के सत्य की पड़ताल को सुलभ बनाती ये पुस्तकें व्यक्ति और समाज के पारस्परिक संबंध, समाज की गतिविधियों और उसके बदलावों के घटकों को समझने-समझाने का कार्य करती हैं। ये व्यक्ति-समाज के अंतर्संबंधों की परतें भी खोलती हैं। सेतु प्रकाशन महान समाज वैज्ञानिकों का लेखन पाठकों के लिए सुलभ बनाता है।