Fiction
साहित्य सदैव से पाठकों का परिष्कार करता आया है। बौद्धिक, संवेदनशील और सचेत नागरिक समाज के निर्माण में साहित्य अग्रणी है। श्रेष्ठ रचनाकारों की श्रेष्ठ कृतियों को साहित्य के श्रेष्ठतम को पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करता है। उपन्यास, कहानियाँ, कविताएँ, नाटक, निबंध आदि सभी विधाओं को जन सुलभ बनाना सेतु प्रकाशन का ध्येय है। हम हिन्दी के प्रचलित व उत्कृष्ट साहित्य को वरिष्ठ से लेकर युवतर सभी रचनाकारों को तथा विश्व पटल के श्रेष्ठ को भी सुरुचि संपन्नता व उच्च गुणवत्ता के साथ सामने लाते हैं।