Bestseller
रचनाएँ जो पाठकों द्वारा हाथों-हाथ ली गयी हैं। कम समय में इन पुस्तकों ने अपना स्थान जनता के बीच बनाया है। ये रचनाएँ जनाभिरुचि व उनके संवाद के केन्द्र में पहुँची हैं। इस श्रेणी में रचनात्मक कृतियों के साथ-साथ कथेत्तर गद्य, इतिहास व दर्शन आदि की वे पुस्तकें भी हैं जो सदैव चर्चा में बनी रहती हैं।