Other
अनेकानेक विषयों और विषयवस्तु से सम्बद्ध वे सभी पुस्तकें जो बनी-बनायी श्रेणियों के ढाँचे में समाहित नहीं होती जैसे संवाद, उद्धरण, पत्र, डायरी आदि वे इस श्रेणी की शोभा हैं। ये पाठकों के विशेष रूचि का केन्द्र रही हैं। ये पुस्तकें अध्येताओं, शोधकर्ताओं और आम पाठकों तक सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। ये सभी पुस्तकें किसी न किसी रूप में ज्ञानसंवर्द्धन का बड़ा दायित्व निभा रही हैं।