Children
बालकों और किशोरों को मुख्य रूप से ध्यान रखकर विशेष पुस्तकों को प्रकाशित करने का कार्य हमारे लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। बेहतर समाज और बेहतर भविष्य के लिए नयी पीढ़ी तैयार करने व उनकी वैचारिक अभिरुचियों के निर्माण में यह पुस्तकें विशेष उपयोगी हैं। इस श्रेणी में वाग्देवी की अनेक श्रृंखलाएँ व मधुकर उपाध्याय कृत बापू के सात खण्डों में लिखित जीवनी विशेष रूप से उल्लेखनीय है। किशोरों को ध्यान में रख कर सेतु प्रकाशन अनेक प्रयोग कर रहा है जो निकट भविष्य में अवश्य सहारे जायेंगे।