Education
शिक्षा, शिक्षाशास्त्र और शिक्षा व्यवस्था को केन्द्र में रखकर लिखी गयी पुस्तकों को इस श्रेणी में दुनिया के श्रेष्ठ शिक्षाशास्त्रियों, वैज्ञानिकों के अध्ययन व उनके विचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। वायगोत्स्की, मॉनटेन्सरी पद्धति आदि से लेकर भारतीय मनीषी गिजुभाई तक विशिष्ट श्रृंखलाएँ इस श्रेणी में सुशोभित हैं। विश्वस्तरीय स्तर पर शिक्षा में जो भी मान्यताएँ व विचार हैं उन्हें यहाँ प्रमुखता से स्थान दिया गया है।