पेरियार ब्राह्मणवाद के खिलाफ शूद्रजागरण के साथ-साथ द्रविड़ अस्मिता की प्रतिष्ठा के लिए भी जाने जाते हैं। पेरियार मानते थे कि जातिप्रथा और ब्राह्मण-वर्चस्व ने जो व्यवस्था कायम की, वह समाज के बाकी अधिकांश हिस्से के लिए घोर अन्यायपूर्ण और इसे आमूल बदलने की ज़रूरत है।
About the Author:गंभीर लेखक, अध्यता ओमप्रकाश कश्यप की प्रकाशित पुस्तकों में सामाजिक आन्दोलन की पृष्ठभूमि, समाजवादी आन्दोलन के विविध आयाम, परीकथाएँ एवं विज्ञान लेखन, कल्याण राज्य का स्वप्न और मानवाधिकार आदि विशेष रूप से चर्चित हैं।