Chandrakiran Rathi

चन्द्रकिरण राठी कलकत्ता और इलाहाबाद में शिक्षित (एम. ए., अंग्रेज़ी साहित्य) चन्द्रकिरण राठी ने कुछ समय प्रतापगढ़ महिला महाविद्यालय में अध्यापन किया और फिर पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस, दिल्ली में एक वर्ष सम्पादन विभाग में रहीं। लगभग बारह वर्ष केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अनुवादक का कार्य करने के बाद इन दिनों स्वतन्त्र रूप से अनुवाद, लेखन और शोध कार्यों में। महाश्वेता देवी लिखित ताराशंकर वंद्योपाध्याय के अनुवाद (साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली, 1978) के अलावा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में बांग्ला तथा अंग्रेज़ी से अनुवाद प्रकाशित।