Bhawani Prasad Mishra

1913-1985 नयी कविता के एक प्रमुख कवि। 'दूसरा सप्तक' में सम्मिलित। 'गीत-फ़रोश', 'बुनी हुई रस्सी', 'ख़ुशबू के शिलालेख', 'अँधेरी कविताएँ' सहित सत्रह काव्य-संग्रह, खंडकाव्य ‘कालजयी', बाल कविताएँ, संस्मरणात्मक एवं वैचारिक गद्य प्रकाशित। 'कल्पना', ‘गाँधी मार्ग', 'गगनांचल' जैसी पत्रिकाओं के अतिरिक्त गाँधी वाङ्मय के हिन्दी खंडों का सम्पादन। आकाशवाणी तथा फ़िल्मों से भी जुड़ाव। 'भारत छोड़ो' आन्दोलन में भागीदारी एवं जेलयात्रा। आपात्काल के विरोध में प्रतिदिन तीन कविताएँ लिख कर 'त्रिकालसन्ध्या' का प्रकाशन। साहित्य अकादमी पुरस्कार, मध्यप्रदेश शासन के 'शिखर सम्मान', दिल्ली प्रशासन कला परिषद् के ग़ालिब पुरस्कार एवं अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित।

Author's Books