Rajendra Mishra

जन्म : 17 सितम्बर 1937, अरजुन्दा, छत्तीसगढ़। शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी साहित्य), पी-एच.डी.। जीविका : पैंतीस वर्षों तक अध्यापन। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पण्डित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्थापित बख्शी शोधपीठ के अध्यक्ष। इसी विश्वविद्यालय में हिन्दी अध्ययनशाला की शुरुआत। प्रकाशन : आधुनिक कविता, नयी कवितासार्थकता और समझ, नयी कविता की पहचान, हदबेहद के बीच, गाँधी अंग्रेजी भूल गया है, एक लालटेन के सहारे, ‘जो बचेगा कैसे रचेगा’ आदि। सम्पादन : श्रीकान्त वर्मा का रचना-संसार, श्रीकान्त वर्मा चयनिका, श्यामा-स्वप्न, शुरुआत आदि।