Author details

Prabha Dixit
उत्तर प्रदेश में जन्मीं प्रभा दीक्षित लगभग 40 वर्षों तक दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में इतिहास की एसासिएट प्रोफेसर रहीं। देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में अनुसंधान आलेख, आलेख और समीक्षाएँ प्रकाशित। इन्होंने सांप्रदायिकता की समस्या को गहराई से समझा और उस पर निरंतर लिखा है। ‘बौद्धिक उपकरण’ इनकी अनुदित पुस्तक है।