Author details

Ali madih Hashmi
मनोचिकित्सक, लेखक और अनुवादक हैं। उनकी नवीनतम पुस्तक है-व्हॉट विल यू गिव फॉर दिस ब्यूटी? फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के सबसे बड़े नाती डॉ. हाशमी पाकिस्तान के फ़ैज़ फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं और फ़ैज़ फाउंडेशन इंक (अमरीका) के अध्यक्ष। लाहौर में रहते हैं, वहाँ पढ़ाते हैं और मनोचिकित्सक के तौर पर अपनी सेवाएं देते हैं। फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की यह जीवनी फ़ैज़ के परिवार और फ़ैज़ फाउंडेशन ट्रस्ट (पाकिस्तान) के द्वारा अधिकृत है।