Rayner maria rilke

रायनर मारिया रिल्के का जन्म 1875 में प्राग में हुआ था। अपनी युवावस्था के ज़्यादातर वर्षों में वह यूरोप घूमते रहे और इस दौरान पेरिस को अपना पड़ाव बनाया। यहीं वह मूर्तिकार रोदां के प्रभाव में आए और अपनी सबसे महत्त्वपूर्ण रचनाओं का सृजन किया, जिनमें प्रमुख हैं-'न्यू पोएम्स' (दो खण्डों में) और महान आधुनिकतावादी उपन्यास 'द नोटबुक ऑफ़ मालते लाउरिड्स ब्रिगे'। उनकी अन्य चर्चित काव्य-पुस्तकें हैं : 'द बुक ऑफ़ इमेजेज़' और 'द बुक ऑफ़ ऑवर्स'। जीवन के आखिरी कुछ वर्ष उन्होंने स्विट्ज़रलैण्ड में बिताये, जहाँ उन्होंने दो बेहतरीन काव्य-रचनाएँ पूरी कीं-'डुइनो एलिजीज' और 'सॉनेट्स टू औफॉयस'। दिसम्बर 1926 में ल्यूकेमिया से उनका निधन हो गया।