Mohan Verma

मोहन वर्मा हिंदी के कवि एवं अनुवादक। विभिन्न पत्रिकाओं में कविताओं के प्रकाशन के अतिरिक्त बूँद से नदी तक : एक कविता यात्रा कविता-संग्रह, पेरूमाल मुरुगन के तमिल उपन्यास मादोरुवागन का हिंदी अनुवाद नरनारीश्वर तथा कन्नड़ की कवि ममता सागर की चुनी हुई कविताओं का हिंदी अनुवाद 'आँख मिचौनी' प्रकाशित। इसके अतिरिक्त मुरुगन का कविता-संग्रह कषाइन पडालकल का हिंदी अनुवाद एक कापुरुष के गीत एवं उनके दो उपन्यासों अर्धनारी तथा आलवायन के हिन्दी अनुवाद प्रकाशनाधीन हैं। पिछली शती के साठवें दशक में सहज कविता आन्दोलन का सूत्रपात करने में वह रवीन्द्र भ्रमर तथा त्रिवेणी प्रकाश त्रिपाठी के सहयोगी रहे हैं तथा अंग्रेजी ई-पत्रिका जागरीके कविता संपादक भी।