Ramkishan Adig

ललितकला (मूर्ति) में स्नातक रामकिशन अडिग ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में अधिस्नातक और मल्टीमीडिया में एडवांस्ड कोर्स कर रखा है। मूलतः चित्रकारमूर्तिकार अडिग की जहाँ अनेक प्रदर्शनियों में हिस्सेदारी रही वहीं कला शिविरों के संचालन में उनकी भागीदारी भी रही है। कला सम्बन्धी कुछ रचनाएँ इधर-उधर प्रकाशित। बच्चों के साथ काम करना इन्हें अच्छा लगता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो वर्ष तक सम्प्रेषण अधिकारी एवं व्याख्याता के रूप में कार्य कर चुके अडिग फिलहाल नवोदय विद्यालय, पल्लू, हनुमानगढ़ में कला शिक्षक हैं।