Author details

Manish Kumar Joshi
13 जनवरी, 1972 को बीकानेर में जन्मे मनीषकुमार जोशी वाणिज्य विषय से स्नातकोत्तर हैं। स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में खेल सम्बन्धी आलेख प्रकाशित होते रहे हैं। कुछ समय तक कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के संवाददाता भी रहे हैं लेकिन रुचि मूलतः खेलों में ही रही और इसीलिए खेल लेखक के रूप में एकाधिक बार सम्मानित हो चुके मनीष आकाशवाणी में भी वार्ताएँ देते रहे हैं। 'नंदिता' नाम से एक कहानी संग्रह भी प्रकाशित।