Sangeeta Sethi

बेटियों के जन्म से ही उनकी बालसुलभ हरकतों को डायरी-बद्ध करना और फिर प्रतिरात एक नई कहानी घड. उन्हें सनाने की रचनात्मक चर्या ने मूलतः कवि-कहानीकार संगीता सेठी को बाल-लेखन की ओर प्रेरित किया। बालहंस, नंदन के लिए कविताएँ, कहानियाँ और बचपन के संस्मरण लिख चुकीं संगीता को उनकी कहानी 'काँधा' पर भास्कर रचना पर्व की कहानी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। डायरी विधा में 'पापा के आस-पास' तथा कविता संग्रह "विश्वास की छाया में' के साथ ही 'आस्था की कहानियाँ' श्रृंखला में बच्चों के लिए चार पुस्तकें प्रकाशित। अंग्रेजी और हिन्दी में अधिस्नातक और छात्रावस्था में गाइड के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुकी श्रीमती संगीता सेठी वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं।