Author details

Arjun Dev Charan
केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्री अर्जुनदेव चारण राजस्थानी के ख्यातनाम कवि-नाटककार हैं। सूर्यमल्ल मीसण शिखर और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित श्री चारण के तीन नाट्य संग्रह, एक कविता संग्रह और दो आलोचना पुस्तकें प्रकाशित हैं। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की वर्तमान कार्यकारिणी में आप उपाध्यक्ष हैं।