Author details

Suresh Ojha
26 मार्च, 1949 को नागौर (राजस्थान) के निम्बी जोधा ग्राम में जन्मे श्री ओझा सन् 1977 ई. से निरन्तर वकालत कर रहे हैं। आप एम.ए., एलएल.बी. हैं। इन्कम टैक्स अपीलैट ट्रिब्युनल, राजस्थान टैक्स बोर्ड तथा राजस्थान उच्च न्यायालय में आयकर-बिक्रीकर के मामलों में पैरवी करने वाले श्री ओझा की साख एक सुलझे हुए अधिवक्ता के रूप में रही है। ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के सेंट्रल जोन के कार्यकारिणी सदस्य होने के साथ-साथ श्री ओझा राजस्थान टैक्स बार एसोसिएशन तथा राजस्थान टैक्स कन्सल्टेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। जयपुर से प्रकाशित मासिक पत्रिका 'टैक्स वर्ल्ड' के वित्तीय सलाहकार श्री ओझा बीकानेर से प्रकाशित 'आयकर वाणी' के मानद सम्पादक हैं। आप गाजियाबाद से प्रकाशित ‘इन्कम टैक्ससर्विस टैक्स इंटरप्रिटेशंस' (पाक्षिक पत्रिका) के संपादक मंडल में भी सदस्य हैं। सन् 1986 में कोपन हेगन (डेनमार्क) में आयोजित 'दी वर्ल्ड कांग्रेस डिवोटेड टू दी इंटरनैशनल इयर ऑफ पीस' में शामिल भारतीय-प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रहे श्री ओझा को भारत सरकार से उनकी कृति 'कानूनी उपचार' के लिए वर्ष 2009 में पंडित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।