Krishna kant Pathak

11 अगस्त, 1973 को जन्मे डॉ. कृष्णा कान्त पाठक पेशे से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, मगर साथ ही एक अध्यवसायी विद्वान्, विचारक और विविध विषयोन्मुख लेखनी के धनी लेखक भी हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में परास्नातक तथा पीएच.डी. उपाधि धारक डॉ. पाठक ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शोध वृत्ति के अन्तर्गत 'अस्तित्ववाद' पर शोध-कार्य भी किया है। 'संवाद : सम्बन्ध और सम्बोधन', 'प्रेम : एक वैज्ञानिक अध्ययन', 'नकारात्मक सोच : महानता का सूत्र', अस्तित्ववाद : पृष्ठभूमि एवं प्रभावभूमि, आर्यायण : शाकद्वीप से जम्बूद्वीप, धर्म दर्शन, धर्म की विज्ञानयात्रा, समाज एवं राजनीति दर्शन, तितली और देवदास (उपन्यास), गाँधीगिरी का मैनेजमैंट, भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ, ईश्वर, कुत्ता और आदमी : एक नास्तिक की प्रार्थना, गाँधीवाद और मार्क्सवाद आदि अनेक कृतियों के प्रणेता डॉ. कृष्णा कान्त पाठक सम्प्रति वे राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव हैं।