Nisar Rahi

विलादत : 3 अगस्त, 1969 ई. बमुक़ाम जोधपुर ता'लीम : एम.एस सी. (बॉटनी), शिक्षा : एम.ए. (उर्दू), पीएच.डी. (उर्दू) शे'री मज्मूआ : रोशनी के दरवाजे (2007 ई.) (काव्य-संग्रह) तर्जुमा : (हिन्दी से उर्दू में अनुवादित पुस्तकें), फ़िराक़ : फ़िक्रयाते-फ़िराक ( 2013), 'मानस' सं. गुलाब कोठारी के चार भागों का तर्जुमा (2008)।