Shivdutt

30 सितम्बर 1949 को गांव धांधलास, मेड़तासिटी, नागौर में नरवरदानजी गाडण के पुत्र रूप में जन्म। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व स्नातक तक कि शिक्षा उदयपुर विश्वविद्यालय में एवं अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से। 30 सितम्बर, 2009 को वाणिज्य-कर अधिकारी पद से प्रशासनिक अवसान अर्थात् सेवानिवृत्ति। प्रारम्भ से ही मेधावी, मेहनती और मितभाषी। मृदुल स्वभाव के साथ सामाजिक सरोकार रखने वाले। निर्मल वर्मा के अनन्य प्रेमी और पाठक के रूप में ख्यात। स्वाध्याय, संगीत-श्रवण और निर्मलीय वाङ्मय के अवगाहन में रत।