Author details

Akhturl Vase
प्रो. अख़्तरुल वासे (जन्म अलीगढ़, सन् 1951) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा-ग्रहण के बाद बीते तीन दशकों से जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से संबद्ध हैं। वर्तमान में 'डॉ. जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लॉमिक स्टडीज' के डायरेक्टर, इस्लामी अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष, साथ ही तीन त्रैमासिक पत्रिकाओं- 'इस्लाम एंड दि मॉडर्न एज' (अंग्रेजी) 'इस्लाम और अस्रे जदीद' (उर्दू) तथा 'इस्लाम और आधुनिक युग' (हिंदी) के सम्पादक भी हैं।