Author details

malik Muhammad kamal yusuf
एक जुलाई उन्नीस सौ सैंतालीस को जन्मे मलिक मुहम्मद कमाल यूसुफ़ सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। 1977 से अभी तक पांचवीं बार डुमरियागंज (उ.प्र.) से विधायक कमाल विधानसभा की विभिन्न समितियों व उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, यू.पी. वक्फ विकास निगम लि. के अध्यक्ष और राज्यमंत्री रहे और इमरजेंसी के दौरान मीसा में बन्द भी रहे। रूस, डेनमार्क, स्पेन, इंग्लैण्ड और फ्रांस की यात्रा कर चुके हैं। साप्ताहिक 'वतन का वफादार' के सम्पादक भी हैं। किताबों के शौकीन और कई शिक्षण संस्थाओं में पदाधिकारी कमाल मुशायरों के आयोजनों में दिलचस्पी भी रखते हैं।