Ramesh Joshi

श्रावण शुक्ला सप्तमी संवत् 1999 तदनुसार 18 अगस्त, 1942 को चिड़ावा, जिला झुंझुनूं, राजस्थान में जन्म। चिड़ावा कॉलेज, चिड़ावा से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा, तत्पश्चात् अध्यापन करते हुए बी. ए., एम. ए. और बी. एड.। पोरबंदर से पोर्टब्लेयर तक देश के विभिन्न संस्थानों में प्राइमरी टीचर से प्राध्यापक तक के रूप में भाषा-शिक्षण। सन् 1958 से हास्य-व्यंग्य एवं सामयिक विषयों पर गद्य-पद्य लेखन। ज्ञानोदय, धर्मयुग, माधुरी, कादंबिनी, सरिता, मुक्ता, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, जनसत्ता, दैनिक हिन्दुस्तान, नवभारत टाइम्स, भास्कर, नवज्योति, राष्ट्रदूत, राजस्थान पत्रिका, सीमा संदेश, आसपास आदि में रचनाएँ प्रकाशित। पोर्टब्लेयर, दिल्ली, जयपुर, सीकर की साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित। आकाशवाणी पोर्टब्लेयर, दिल्ली, राजकोट से रचनाएँ प्रसारित। द्वीप समाचार (पोर्टब्लेयर), राष्ट्रदूत (जयपुर), नवज्योति (जयपुर), आसपास (सीकर) सीमा संदेश (श्रीगंगानगर, जयपुर) में स्तंभ-लेखन। कर्जे के ठाठ (कुंडलिया-संग्रह), रामधुन (कुंडलिया-संग्रह) प्रकाशित व चर्चित। सन् 2002 में केन्द्रीय विद्यालय नं. 3, जयपुर से उप-प्राचार्य के पद से सेवा-निवृत्ति के बाद सीकर, राजस्थान में निवास, अध्ययन, लेखन।