Author details

Rajesh Tak
भारतीय दर्शन, ज्योतिष, आयुर्वेद तथा वास्तु आदि में गहरी रुचि से सम्पन्न श्री टाक का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के बेजला कुआँ नामक स्थान पर 24 अप्रैल, 1971 को हुआ। गणित के साथ विज्ञान तथा विधि विषयों में स्नातक। अनेक साहित्यिक प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। किशोरावस्था से ही लेखनी के साथ जुड़ाव। राजस्थान पत्रिका, नवभारत टाइम्स, इतवारी पत्रिका, राष्ट्रदूत, पांचजन्य, बालहंस आदि पत्र-पत्रिकाओं में आपकी कविताएँ, आलेख एवं पत्रादि प्रकाशित होते रहे हैं। स्वभाव से विनम्र श्री टाक वर्तमान में सहकारिता विभाग, राजस्थान में राजपत्रित अधिकारी हैं तथा स्वयं को मूलतः एक संकलनकर्ता कहना ही पसन्द करते हैं।