Ajaysingh Rathore

अजयसिंह राठौड़, शैक्षणिक योग्यता में अभियान्त्रिकी शिक्षा प्राप्त हैं, ज्योतिष के क्षेत्र में उभरते हुए हस्ताक्षर हैं। श्री राठौड़ ओशो साहित्य में रुचि लेते रहे हैं। ओशो साहित्य के पठन के दौरान ज्योतिष विषय पर ओशो के विचार पढ़ने के कारण ज्योतिष के अध्ययन में रुचि उत्पन्न हुई और तब से ही ज्योतिष विषय का गहन अध्ययन करते रहे हैं। आपकी शोधवृत्ति के कारण जैमिनी शाखा के अध्ययन के प्रति गहरी रुचि है और जैमिनी पद्धति पर कार्य कर रहे हैं। समयसमय पर ज्योतिष विषयक गोष्ठियाँ भी आयोजित करते रहे हैं।