Author details

Naval Kishore Vyas
28 अक्टूबर 1983 को बीकानेर (राजस्थान) में जन्म। शिक्षा भी वहीं। पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर। रंगकर्म से जुड़ावलगाव। अभिनेता के रूप में अनेक नाटकों में अभिनय। फिल्मों और फिल्मी गीतों पर अखबारों और वेब पोर्टल पर आलेख लिखते हैं। सिनेमागोई इनकी पहली किताब। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, जयपुर में सलाहकार (संचार) के पद पर कार्यरत रहे।