Raja ram bhadoo

24 दिसम्बर, 1959 को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में जन्मे राजाराम भादू ने राजस्थान विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर शिक्षा ली। तत्पश्चात् आगरा विश्वविद्यालय के क.मु. विद्यापीठ से भाषा विज्ञान में अध्ययन किया। तदनन्तर साहित्य लेखन के साथ शिक्षा और संस्कृति में शोध और लेखन करते रहे हैं। इनकी ‘कविता के संदर्भ' (आलोचना), 'स्वयं के विरुद्ध' (कविता डायरी), 'सृजन-संदर्भ', 'कला प्रसंग (निबंध), 'जीवन ही कुछ ऐसा है' (कविता संकलन) के अतिरिक्त शिक्षा के सामाजिक सरोकार' एवं 'धर्म सत्ता और प्रतिरोध की संस्कृति' पुस्तकें प्रकाशित हैं। इन्होंने 'समकालीन जन संघर्ष' (मासिक), 'महानगर' (दैनिक मुम्बई), 'दिशाबोध' (पाक्षिक) और 'शिक्षाविमर्श' (मासिक) का संपादन किया।