Author details

Sachidanand Sinha
सच्चिदानन्द सिन्हा लेखक छात्र जीवन में ही समाजवादी आंदोलन से जुड़े। प्रारम्भ में मजदूर और किसान आंदोलनों में सक्रिय रहे। पाँच दशक से अधिक से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं। प्रकाशित पुस्तकें हैं : समाजवाद के बढ़ते चरण, जिन्दगी सभ्यता के हाशिये पर, उपभोक्तावादी संस्कृति, भारतीय राष्ट्रीयता और साम्प्रदायिकता, मानव सभ्यता और राष्ट्र-राज्य, नक्सली आंदोलन का वैचारिक संकट, वर्तमान विकास की सीमाएँ, संस्कृति विमर्श। (अंग्रेजी में) द इंटरनल कॉलोनी, सोशलिज्म ऐंड पावर, द बिट्टर हार्वेस्ट, एमरजेंसी इन पर्सपेक्टिव, द परमानेंट क्राइसिस ऑफ इंडिया, केओस ऐंड क्रियेशन, कास्ट सिस्टम मीथ्स रिएलिटी चैलेंज, द ऐडवेंचर्स ऑफ लिबर्टी, कोएलिशन इन पॉलिटिक्स, द अनार्मड प्रोफेट एवं सोशलिज्म : ए मैनिफेस्टो फॉर सर्वाइवल। फिलहाल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ग्राम मनिका में रहते हैं।