Shambhu Joshi

16 जून 1980 को अजमेर, राजस्थान में जन्मे शंभू जोशी महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) से 'अहिंसा एवं शांति अध्ययन' में एम.ए.' एम.फिल. एवं पीएच.डी. हैं। प्रारंभिक शिक्षा गुलाबपुरा (जिला-भीलवाड़ा) तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर (अजमेर) एवं राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में हुई। इनकी प्रकाशित पुस्तकों में अहिंसक प्रतिरोध : थोरो, टाल्सटाय और गांधी (2014), पंडिता रमाबाई की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद 'हिन्दू स्त्री का जीवन' (2008), लिओ तोलस्तोय की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद 'प्रेम और हिंसा' (2006) शामिल है। अहिंसा विश्वकोश (संपा. नंदकिशोर आचार्य) एवं समाज विज्ञान विश्वकोश (संपा. अभय कुमार दबे) में इनकी प्रविष्टियां शामिल हैं।