Ramsharan joshi

जन्म : 6 मार्च, 1944; अलवर (राजस्थान) पत्रकार और समाजविज्ञानी। 1980 से 1999 तक 'नई दुनिया' के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख के रूप में एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमरीका और दक्षिण अमरीका के विभिन्न देशों की कई बार यात्रायें। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और विदेशमन्त्री की राजकीय विदेश यात्राओं की व्यापक रिपोर्टिंग। पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और चीन के घटनाचक्र के विशेष कवरेज़। 1971 में भारतपाक युद्ध की रिपोर्टिंग और नवस्वतन्त्र बाँग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रायें। प्रकाशित रचनायें : 'आदमी, बैल और सपने', 'मीडिया-मिथ और समाज', 'मीडिया विमर्श', 'विदेश रिपोर्टिंग', 'साक्षात्कार : सिद्धान्त और व्यवहार', 'आदिवासी समाज और शिक्षा', 'हस्तक्षेप', 'थाप', 'अगला प्रधानमन्त्री कौन?', 'कठघरे में' जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक। भारतीय प्रेस संस्थान की पत्रिका 'विदुर' (हिन्दी संस्करण) और राधाकृष्ण प्रकाशन से प्रकाशित 'मीडिया और बाजारवाद' का सम्पादन। बिहार सरकार के राजेन्द्र माथुर राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार, मध्यप्रदेश सरकार के शरद जोशी सम्मान, दिल्ली हिन्दी अकादमी का पत्रकारिता पुरस्कार, गणेशशंकर विद्यार्थी साम्प्रदायिकता सौहार्द पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों व सम्मानों से सम्मानित। तीन दशकों की सक्रिय पत्रकारिता के पश्चात् माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) में अध्यापन व प्रशासन (1999 से 2004), राष्ट्रीय बाल भवन के अध्यक्ष (2004)