Ajanta Dev

अजन्ता देव जोधपुर में प्रवासी बंगाली परिवार में 31 अक्टूबर को जन्म। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से हिन्दी साहित्य में एम.ए.। शास्त्रीय संगीत (गायन) में बचपन से प्रशिक्षित, साथ ही नृत्य, चित्रकला, नाट्य तथा अन्य कलाओं में गहरी रुचि एवं सक्रियता होने के बावजूद मूलतः कवि के रूप में अपनी पहचान। स्कूल के दिनों से कविता लिखना शुरू किया पर, संकोचवश ही प्रकाशन बहुत कम, यह पहला कविता संकलन। बांग्ला से नीरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती व शक्ति चट्टोपाध्याय की कविताओं के और अंग्रेज़ी के जरिये ब्रेष्ट की कविताओं के हिन्दी में अनुवाद। कुछ समय पत्रकारिता करने के बाद अब भारतीय सूचना सेवा में।

Author's Books