Divya Jain

जन्म : 5-11-1950, मुंबई में। मुंबई विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एम.ए.। सेंट जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन्स के प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम से 1979 से 1984 तक संबंध। फोटोग्राफी में विशेष रुचि। यूनिसेफ, एस.एन.डी.टी. महिला विद्यापीठ तथा यंग वीमेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन के सौजन्य से दहेज प्रथा, झोंपड़पट्टी के लोगों पर तथा सड़क के बच्चों पर ऑडियो विज्युअल तैयार किये जो बेहद सराहे गये। पिछले पन्द्रह साल से अंग्रेजी, हिन्दी और गुजराती में लेखन जारी। महिला विषयों में गहरी रुचि। महिलाओं की त्रैमासिक पत्रिका 'अंतरंग संगिनी' का छह साल से लगातार प्रकाशनसम्पादन। समाजसेवा के क्षेत्र में, खासकर महिला जीवन से जुड़े मुद्दों को लेकर सक्रिय। पत्रकारिता के लिए 1996 में सवेरा भाषा जनसंचार अकादमी की ओर से पुरस्कृत।

Author's Books