Author details

Premchand Gandhi
प्रेमचंद गांधी कवि, कथाकार, नाटककार, स्तंभकार और अनुवादक प्रेमचंद गांधी हिंदी के महत्त्वपूर्ण और प्रशंसनीय रचनाकार हैं। उनके दो कविता संग्रह 'इस सिम्फनी में' और 'चांद के आईने में' तथा वैचारिक निबंधों का संकलन ‘संस्कृति का समकाल' प्रकाशित है। देश की सभी महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। जयपुर में रहते हुए उन्होंने राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, दैनिक नवज्योति और महका भारत जैसे बड़े अख़बारों के साथ उर्दू मासिक 'हमशहरी' (लाहौर, पाकिस्तान) में कई स्तंभ लिखे हैं। रामकथा के स्त्री-पाठ पर आधारित नाटक 'सीता लीला' बहुचर्चित रहा है। दो बार पाकिस्तान की सांस्कृतिक यात्रा कर चुके हैं और रचनात्मक लेखन व अनुवाद के साथ अपने समय के सामाजिक-सांस्कृतिक सवालों पर निरंतर लिखते रहते हैं।