Wahiduddin Khan

मौलाना वहीदुद्दीन ख़ाँ अन्तरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से लिखते रहे हैं। अनेक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से समादृत मौलाना विश्व-भर में अन्तरधार्मिक तथा शान्ति-सम्मेलनों में अध्यात्म के प्रतिनिधि के रूप में भाग ले चुके हैं। एक मात्र शान्ति ही मानव जाति और संसार का धर्म है। जिस किसी भी परिस्थिति में शान्ति-भंग की कार्यवाही को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। वास्तव में इस्लाम के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों का संचालन पूर्णतः गैर-इस्लामिक कृत्य है। यह कहने वाले मौलाना की आज विश्व-भर में एक शान्तिदूत के रूप में पहचान है।