Author details

Makhmoor Saeedi
31 दिसम्बर, 1934-2 मार्च, 2010 सुल्तान मुहम्मद ख़ां, मख़मूर सईदी, 31 दिसम्बर 1934, टौंक (राजस्थान) में पैदा हुए। ‘गुफ़्तनी', 'सियाह बर सफ़ेद', 'आवाज़ का जिस्म', 'सबरंग', 'वाहिद मुतकल्लम', 'आते-जाते लम्हों की सदा', ‘बांस के जंगलों से गुज़रती हवा', 'पेड़ गिरता हुआ', 'दीवारो-दर के दर्मियां' (शाइरी के संकलन) के अलावा 'शीराज़ा', 'क़िस्सा-एक़दीमो-जदीद', 'साहिर लुधियानवी एक मुतालआ', 'बिस्मिल सईदी शख़्सो-शाइर' आदि का संपादन। अंग्रेज़ी, कन्नड़, फ़ारसी रचनाओं का उर्दू में अनुवाद। साहित्यिक पत्र 'तहरीक' का लम्बे समय तक संपादन। आप उर्दू अकादमी, दिल्ली के सचिव भी रहे। सम्मान एवं पुरस्कार : — उत्तरप्रदेश उर्दू अकादमी, बिहार उर्दू अकादमी, बंगाल उर्दू अकादमी, दिल्ली उर्दू अकादमी, राजस्थान उर्दू अकादमी। -अमरीका, पाकिस्तान, दुबई, अबूधाबी आदि की साहित्यिक यात्राएं।