Ujjawala Mhatre

सामाजिक मुद्दों से सरोकार रखने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका। स्त्रियों, दलितों तथा मजदूर वर्ग से जुड़े आन्दोलनों तथा उनसे सम्बन्धित विमर्श में शामिल। विभिन्न भाषाओं तथा अनुवाद में खास रुचि रखती हैं। उनके द्वारा अनूदित किताबें-"स्पीचेस बाइ नेहरू एण्ड आजाद ऑन 1857 रीवोल्ट" का अँग्रेजी से मराठी में (नेशनल ब् ट्रस्ट, दिल्ली)। मेघना पेठे की एक कहानी का मराठी से अँग्रेजी में-"वाटर, वाटर, एवरीह्येयर" (हार्पर एण्ड कालिन्स)। सावित्रीबाई फुले की कविताओं का मराठी से अँग्रेजी में-काव्याफुले (डॉ. अम्बेडकर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनामिक्स, मुंबई)।