Author details

S.Y.Quraishi
एस.वाई.कुरैशी भारतीय प्रशासकीय सेवा में 1971 में जुड़े और देश के 17 वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने। उन्होंने कई चुनाव सुधार की शुरुआत की। उन्होंने मतदाता शिक्षा विभाग, खर्च निगरानी विभाग, इण्डिया इण्टरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एण्ड इलेक्शन मैनेज्मेण्ट का गठन किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की। अक्टूबर 2017 में उन्हें कोफी अन्नान के साथ स्टॉकहोम में इण्टरनेशनल आईडीईए (इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एण्ड इलेक्टोरल असिस्टेंस) में लोकतंत्र का एम्बेसेडर नियुक्त किया गया। वे एन अनडाक्यूमेण्टेड वण्डर : द मेकिंग ऑफ ग्रेट इण्डियन इलेक्शन (2000) के लेखक हैं। उन्होंने द ग्रेट मार्च ऑफ डेमोक्रेसी : सेवन डिकेड्स ऑफ इण्डिया ज इलेक्शन्स (2019) का सम्पादन किया है।