Tushar Kanti

जन्म: 23 जुलाई 1955। जन्म स्थान: सिरपुर कागजनगर, जिला कोमरभीम, तेलंगाना। सामाजिक और राजनीतिक कार्य में पाँच दशक से अधिक समय से सक्रियता के साथ-साथ साहित्य में अभिरुचि बनी रही है। 1970 के दशक के शुरू से अनुवाद कार्य प्रारंभ, पहली किताब भारत में खेतिहर क्रान्ति का प्रकाशन 1982 में। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सामयिक विषयों पर लेखन उन्हीं दिनों से। विभिन्न लघु पत्रिकाओं में सम्पादन का कार्य निभाते हुए समय-समय पर लोकमत समाचार, द इंडिपेंडेंट और दैनिक भास्कर के जरिये पत्रकारिता। 2014 में वेतनभोगी पत्रकारिता से मुक्त होकर स्वतन्त्र लेखन और अनुवाद कर्म। 2017 में प्रकाशित शरीर रचना विज्ञान एवं शरीर क्रिया विज्ञान पुस्तक का अनुवाद।