Author details

Varvar Rao
जन्म: 3 नवम्बर 1940, जन्म स्थान: पेण्डयाला गाँव, जिला वारंगल, तेलंगाना। वरवर राव परिचय के मोहताज नहीं। अपनी क्रान्तिकारी कविताओं के लिए भारत में ही नहीं, समूचे उपमहाद्वीप में विख्यात। विप्लव रचयिताला संघम (विरसम) और अखिल भारतीय क्रान्तिकारी सांस्कृतिक संघ के संस्थापक सदस्य। तेलुगु भाषा में क्रान्तिकारी कवि के तौर पर एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्य में पाँच दशक से अधिक समय से सक्रिय। सृजना नामक तेलुगु साहित्य-पत्रिका का सम्पादन। भविष्यत चित्रपटम और इंडियन एक्सप्रेस में धारावाहिक रूप से प्रकाशित जाईल डायरी सहित कविताओं तथा लेखों के करीब दो दर्जन संकलनों का तेलुगु भाषा में प्रकाशन और भारत की अन्य भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित।