Shatrughan Prasad Singh

जन्म: 1 जनवरी 1943 । लोकसभा और बिहार विधान परिषद के अतिरिक्त कई संस्थाओं और समितियों के सदस्य रहे। राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भागीदार रहे। शिक्षा: स्नातक (हिन्दी प्रतिष्ठा), गणेश दत्त कॉलेज, बेगूसराय, बिहार। सेवा: बी. एन. उच्च विद्यालय, तेयाय (बेगूसराय) में अध्यापक। अवधेश आवासीय उच्च विद्यालय, सफापुर, बेगूसराय में प्रधानाध्यापक। अभिरुचि: समसामयिक विषयों पर निरन्तर लेखन। पुस्तकें: और कारवाँ बनता गया, तेरी रहबरी का सवाल है, सलीब पर शिक्षा।