Manindra Nath Thakur

कटिहार (बिहार) में जन्मे मणीन्द्र नाथ ठाकुर ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा पूर्ण की। उच्च शिक्षा दिल्ली से। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग से मार्क्सवाद और धर्म विषय पर शोध किया; नव-धार्मिक आन्दोलन पर शोध के लिए तीन मूर्ति पुस्तकालय फ़ेलोशिप; ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से अध्यापकीय जीवन की शुरुआत। सम्प्रति: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के राजनीति अध्धयन केन्द्र में अध्यापन। इसके साथ भारतीय ज्ञान परम्परा पर अध्यापन और शोध; Foundation for Creative Social Research के संस्थापक सदस्यों में एक।