Author details

Nishikant Thakar
निशिकान्त ठकार मराठी तथा हिन्दी के आलोचक तथा सुविख्यात अनुवादक हैं। अब तक उनकी हिन्दी-मराठी में 58 पुस्तकें प्रकाशित हैं जिनमें हिन्दी में 20 अनूदित, 6 स्वतन्त्र आलोचनात्मक पुस्तकें हैं। उन्हें विनोद कुमार शुक्ल के उपन्यास नौकर की कमीज के अनुवाद के लिए साहित्य अकादेमी का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा किये गये अरुण कॉलटकर के जेजुरी और द्रोण के हिन्दी अनुवाद काफ़ी चर्चित रहे हैं। निशिकान्त जी फ़िल्म सोसाइटी तथा विविध रंग मण्डलियों के साथ कार्यरत रहे हैं और अब तक उन्हें 15 राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कारों और जीवन गौरव सम्मनों से नवाज़ा गया है।