Omprakash Kashyap

15 जनवरी 1959 को जिला बुलंदशहर (उ. प्र.) के एक गाँव में जन्मे ओमप्रकाश कश्यप की छवि एक गम्भीर और साहसी लेखक-अध्येता की है। अभी तक पाँच उपन्यास समेत नाटक,कविता, बालसाहित्य, वैचारिक लेखन आदि की 38 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। प्रकाशित पुस्तकों में समाजवादी आंदोलनों की पृष्ठभूमि, समाजवादी आन्दोलन के विविध आयाम, परिकथाएँ एवं विज्ञानलेखन, कल्याण राज्य का स्वपन और मानव अधिकारी आदि विशेष रूप से चर्चित हैं। इनके अतिरिक्त साहित्य, संस्कृति और समसामयिक मुद्दों पर सैकड़ों लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छप चुके हैं। उन्हे हिन्दी अकादमी, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।