Ramkirti Shukla

प्रो. रामकीर्ति शुक्ल का जन्म सन् 1942 में उत्तर प्रदेश में बहराइच (अब श्रावस्ती) जिले के एक गाँव में हुआ। वहीं से अपनी आरम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च-शिक्षा के लिए बनारस आए तो बनारस केही होकर रह गये। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे। लम्बे समय तक अँग्रेजी का अध्यापन कार्य किया और यहीं से सेवानिवृत्त हुए। साहित्य और संस्कृति को उसके मर्म और विचार में गहरे उतरकर पहचानने समझने वाले एक गम्भीर अध्येता के रूप में रामकीर्ति शुक्ल ने अँग्रेजी में उपलब्ध विचार और चिन्तन को अनुवाद के जरिये हिन्दी के पाठकों तक ले आने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।