Dinesh Thakur

दिनेश ठाकुर अगस्त 8, 1947 को जन्मे दिनेश ठाकुर ने 1969 में दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में एम.ए. किया है, 1958 से ही ऑल इंडिया रेडियो के साथ और दूरदर्शन के आरंभ से बतौर एक कलाकार, उद्घोषक एवं नाटककार के रूप में जुड़े हुए हैं। टी.पी. जैन द्वारा निर्देशित, यात्रिक के अज़र का ख़्वाब (1964) के साथ अपने पेशेवर नाटक की शुरुआत करने वाले, श्री ठाकुर ने फ्रँक ठाकुरदास, हबीब तनवीर, बी.एम. शाह, टी.पी. जैन, ओम शिवपुरी, बी. वी. कारन्त, इब्राहीम अलकाज़ी, डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल, वसीख़ान और देवेंद्र राज अंकुर जैसे निर्देशकों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं उनके साथ काम किया है। उन्होंने अब तक 150 से भी ज्यादा नाटकों एवं 7000 शो में काम किया है एवं उनका निर्देशन नियोजन किया है। उन्होंने बासु भट्टाचार्य, बासु चटर्जी, गुलज़ार, शक्ति सामंत, बी.आर. चोपड़ा, रामानंद सागर, सुबोध मुखर्जी, समीर गांगुली, कांतिलाल राठौड़, सुभाष घई, ख़ालिद मोहम्मद, एम.टी. वासुदेवन नायर तथा अन्य के साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। उन्होंने कहानियाँ, पटकथाएँ लिखीं और घर, आस्था, तेरे प्यार में जैसी फिल्मों के लिए संवाद लिखे और पतंग नामक टेलि-सीरियल भी लिखा। 1976 में, मुम्बई में अंक नामक एक थिएटर ग्रुप की स्थापना की; और अंग्रेजी एवं मराठी के 28 नाटकों का अनुवाद किया। इसके अलावा, उन्होंने अंक द्वारा निर्मित 75 में से 67 नाटकों का निर्देशन नियोजन किया, जिनके 6000 से भी अधिक शो मंचित हो चुके हैं। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप 2003 संगीत नाटक अकादेमी सम्मान 2009 निर्देशन के लिए सम्प्रति-अंक, मुम्बई का संचालन

Author's Books