Jyotish Joshi

बिहार राज्य के एक गाँव-धर्मगता (जनपद-गोपालगंज) में जन्म। उच्च शिक्षा (एम. ए., एम. फ़िल., पी-एच.डी.) दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से। साहित्य, नाटक-रंगमंच तथा चित्रकला की आलोचना में विशेष ख्याति। अपनी परंपरा तथा संस्कृति के मूल्यवान विचारों को समकालीन संदर्भों में विश्लेषित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण उपस्थिति। इनकी 23 मौलिक पुस्तकें हैं, तो अनेक संपादित पुस्तकें भी। चर्चित मौलिक पुस्तकें हैं-आलोचना की छवियाँ, जैनेन्द्र और नैतिकता, उपन्यास की समकालीनता, शमशेर का अर्थ, साहित्यिक पत्रकारिता, रूपंकर, कृति आकृति, भारतीय कला के हस्ताक्षर, आधुनिक भारतीय कला, रंग विमर्श, दृश्यांतर, समय और साहित्य, आलोचना का समय, बहुव्रीहि, अनासक्त आस्तिक (जैनेन्द्र कुमार की जीवनी), तुलसीदास का स्वप्न और लोक तथा सोनबरसा (उपन्यास)।