Author details

Shailendra Sagar
जन्म: ५ अप्रैल १९५१ को रामपुर, उत्तर प्रदेश में। अँग्रेजी साहित्य में एम.ए. करने के बाद तीन वर्ष तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यापन, १९७४ में उत्तर प्रदेश पीसीएस में चयन और वर्ष १९७६ से आईपीएस में सेवा। पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लगभग सौ कहानियाँ, लघुकथाएँ, व्यंग्य प्रकाशित। अब तक चार उपन्यास चतुरंग, चलो दोस्त सब ठीक है, एक सुबह यह भी तथा ये इश्क नहीं आशां..., छः कहानी-संग्रह और एक स्मृति आख्यान फिर मुझे राहगुजर याद आया प्रकाशित। स्त्री विमर्श पर दो पुस्तकों का सम्पादन। कहानी-संग्रह माटी पर विजय वर्मा सम्मान। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा उपन्यास चलो दोस्त सब ठीक है पर प्रेमचन्द सम्मान एवं एक सुबह यह भी पर अमृतलाल नागर सम्मान। कथाक्रम पत्रिका पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का सरस्वती सम्मान। वर्ष २०१३ में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण सम्मान से समादृत। १९९८ से साहित्यिक त्रैमासिकी कथाक्रम का नियमित सम्पादन।