Author details

Kamlesh
जन्म: बिहार के एक छोटे शहर बक्सर में। पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र-आंदोलनों से लंबा जुड़ाव। इसी क्रम में भोजपुर-बक्सर में चल रहे कइसं-आंदोलनों से भी जुड़े। दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई। फिर लंबे समय तक थिएटर में व्यस्त। रंग-संस्था सृजन के साथ जुड़कर बिहार और उत्तर प्रदेश में कई नुक्कड़ नाटकों का लेखन, निर्देशन और अभिनय। रोजी-रोटी के लिए पत्रकारिता में आए। बिहार और झारखण्ड में काम के दौरान कई रिपोर्ट चर्चित हुईं। पटना विश्वविधालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में कुछ दिनों तक अध्यापन। अभी हिन्दुस्तान, राँची में समाचार सम्पादक के पद पर कार्यरत।